बधाई संजय एवं मृत्युजंय को साथ ही मेरी अनेकों शुभकामनायें नयी जिम्मेदारी को अपनी चिर परिचित सुलभता, अपनी पुरी कार्यकुशलता से निर्वहन कर तेनुघाट थर्मल पावर के उन्नति, मे सहायक होगें। अभी तक आप लोग प्लांट के उत्पादन से सीधे जुडे थे और अधिकतम PLF देने मे सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, ठीक इसी तरह सिविल विभाग का कार्य पूरी निष्पक्षता से करेगें तो समाज मे आपकी छवि और निखरेगी। एक बार पुन: बधाई।
Lalpania a small village having a lot of picturesque scenes, in the lap of famous Lugu hill series (The second highest hill series of jharkhand) and surrounded with Jharkhand’s famous river Damodar, small hilly rivers Katail and Sadabahar , situated in the north side of Tenughat Dam. Now Lapania possesses Jharkhand’s pride 2x210 MW Tenughat Thermal Power Station in her lap making it a beautiful township.
Thursday, July 29, 2010
बधाई संजय एवं मृत्युजंय को
बधाई संजय एवं मृत्युजंय को साथ ही मेरी अनेकों शुभकामनायें नयी जिम्मेदारी को अपनी चिर परिचित सुलभता, अपनी पुरी कार्यकुशलता से निर्वहन कर तेनुघाट थर्मल पावर के उन्नति, मे सहायक होगें। अभी तक आप लोग प्लांट के उत्पादन से सीधे जुडे थे और अधिकतम PLF देने मे सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, ठीक इसी तरह सिविल विभाग का कार्य पूरी निष्पक्षता से करेगें तो समाज मे आपकी छवि और निखरेगी। एक बार पुन: बधाई।
Sunday, July 25, 2010
श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण
आज दिनांक 24/07/2010 दिन शनिवार ,महाप्रबधंक सह मुख्य अभियंता का एक कार्यालय आदेश , तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में वर्षों से आ रहा एक मिथक, कि सिविल विभाग का काम सिर्फ सिविल इंजिनियर ही देख सकते है, टुट गया।
पिछले 10 वर्षों से श्री सुभाष प्रसाद जी का एकछ्त्र राज एक झटके में बिखर गया।
श्री राजेन्द्र प्रसाद केशरी, सहायक कार्यपालक अभियंता का स्थानान्तरण आपरेशन ग्रुप बी से असैनिक विभाग मे कर दिया गया और श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण , आपरेशन ग्रुप बी मे कर के, ऊंट को पहाड के नीचे लाकर खडा कर दिया गया।
Wednesday, July 21, 2010
हिंदू आतंकवाद का हौवा
हिंदू आतंकवाद का हौवा
पोस्टेड ओन: July,21 2010 पॉलिटिकल एक्सप्रेस में
मालेगाव बम धमाके के सिलसिले में पकड़े गए कथित हिंदू आतंकवादियों-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित के खिलाफ सबूतों का अभाव और लश्करे-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली के खुलासों से सेकुलर राजनीति की वीभत्सता सत्यापित होती है। यह घटनाक्रम इस कटु सत्य को भी रेखाकित करता है कि राष्ट्रहित वोटबैंक की राजनीति के आगे गौण है। मालेगाव बम धमाके में हिंदू संगठन का नाम आने के बाद से ‘हिंदू आतंकवाद’ की संज्ञा उछली। हिंदू और हिंदुत्व से दुराग्रह रखने वाले मीडिया के एक वर्ग में इस नई ‘संज्ञा’ में रोजाना नए ‘विशेषण’ जोड़ने की होड़ सी लग गई। इसी कड़ी में हाल ही में एक मीडिया समूह ने यह खुलासा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध हिंदूवादी संगठन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।
जिस भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का झूठा आरोप लगाया जाता है उसकी सरकार के दौरान ही डॉ. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित किया गया था और उनके योगदान पर हर भारतवासी को गर्व है। इस बार आईएएस की परीक्षा में शीर्ष स्थान पर एक मुस्लिम को चुना गया। क्रिकेट और सिनेमा में बहुत से मुस्लिम बंधुओं ने किसी आरक्षण व्यवस्था के कारण अपनी पहचान नहीं बनाई है। यह मुकाम उन्हें अपनी प्रतिभा और बहुसंख्यक समाज के स्नेह के कारण मिला है। भारत में सभी मजहबों को समान अधिकार, संविधान की देन न होकर हिंदुत्व की संस्कृति और दर्शन से सिंचित है, किंतु सेकुलर विकृतियों ने हिंदुत्व को मुसलमान विरोधी बना रखा है। इसीलिए गोधरा को भूलकर गुजरात दंगों और राधाबाई चाल काड को गौण कर बेस्ट बेकरी की चर्चा होती है। आज देश का चालीस प्रतिशत हिस्सा नक्सली हिंसा का शिकार है। जिहादी इस्लाम का जहर कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैल चुका है। बाग्लादेशी घुसपैठियों के कारण कुछ राज्यों के जनसंख्या स्वरूप में बदलाव के साथ आतरिक सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है, किंतु सेकुलर सत्ता अधिष्ठान हिंदू आतंक का प्रलाप कर रहा है, जिसे मीडिया के एक वर्ग से समर्थन मिल रहा है।
Tuesday, July 20, 2010
A success story: From Rs 500 to Rs 25 lakh!
Two years back when her daughter Denise asked Cheryl Huffton to quit her job as a school teacher of 16 years to start her own enterprise, she was shocked and more than a little worried.
Dream Weavers started with just Rs 500 and a lot of dreams. Dream Weaver makes eco-friendly textiles. They design and make bras, panties, aprons, and other items used in spas, beauty parlours, et cetera, using eco-friendly disposable material. These are for one-time use.
They have also plans to design and make gowns and other operation theatre supplies needed in hospital on the same material.
Here is their unusual story in Cheryl's words and how they made it:
The beginning
Doing business the right way
Our next move was to get all the required papers from the government. I was very particular that we have everything in order so that nobody could find fault with our business in future.
Visits to get customers
Less-fortunate women work at Dream Weavers
Exports to
With hard work, I know we will reach greater heights!
Sunday, July 18, 2010
हिन्दी में लिखना काफी आसान है।
राम लिखना हो तो टाईप करें… rAm
अर्जुन --------arjun
तेनुघाट ………tenughAT
किसी हिन्दी शब्द को अंग्रेजी से जैसे लिखा जाता है वैसे ही लिखें।
आप Microsoft office (word. Exel. Power point) Deskboard , run, search , google search, कहीं भी हिन्दी मे लिख सकते है।
Shift key + pause break से आप हिन्दी और English में switch over कर सकते हैं।
शाफ्टवेयर डाउनलोड करने के लिए क्लिक करें।
यदि यह शाफ्ट्वेयर आपके computer मे काम नही कर रहा है तो आप control panel में regional and language option tab को क्लिक करें और फिर language को क्लिक करे , एक pop – up window आयेगा , उसमे “Install files for complex script & right to left language (including thai) को क्लिक कर दें। ok को क्लिक करें। यह window installation cd माँग सकता है बस यह CD insert करके OK पर क्लिक करें । हिन्दी राईटर काम करने लगेगा
http://tdil.mit.gov.in/download/HindiWriterSetup_2.zip
एक और भी अच्छा hindi software , Hindi PAD है। जो कि window word जैसा खुलेगा इसमें English – hindi software inbuilt hai. और टुल बार मे मौजुद है। इसे भी आजमायें
http://www.itbix.com/download/HPad.exe
Thursday, July 15, 2010
समाजबाद और तेनुघाट थर्मल पावर प्रबंधन
कार्यपालक अभियंता स्तर के पदाधिकारी और उन्ही के मातहत कार्य करने वाला प्राईवेट कम्पनी का टेक्निशियन एक ही ब्लिडिंग में एक साथ रहते हैं। कार्यपालक अभियंता और एक कनीय लिपिक, सहायक कार्यपालक अभियंता और एक साधारण प्राईवेट ड्राईवर, सहायक कार्यपालक अभियंता और चतुर्थ वर्गीय कर्मचारी , एक ही ब्लिडिंग मे आमने सामने एक साथ आवाश आवंट्न या रहने का अनुमति देना ,इसका उदाहरण पूरे विश्व मे अन्यत्र मिलना असंभव नही तो कठिन अवश्य है। आम ग्रामीण, स्थानीय ठिकेदार और ठिकेदार के कनीय कर्मचारी(वेल्डर, फीटर आदि) के साथ साथ वरीय अभियंता सभी डी टाईप आवाश में मिलजुल कर रह रहें है। वाह समाजवाद का एक उत्कृष्ट उदाहरण , इस प्रयोग के लिए
तेनुघाट थर्मल पावर प्रबंधन को शत शत साधुबाद्।
तेनुघाट थर्मल पावर प्रबंधन का यह समाजबाद सिर्फ डी टाईप आवाश के लिये ही है। सी टाईप आवाश के लिये फिर उनका सामंती चेहरा सामने नजर आ जाता है। जब वहाँ सिर्फ कार्यपालक अभियंता और अधीक्षण अभियंता के लिए रिजर्व मान लिये गया है। परन्तु यही प्रबंधन अपने 24-25 वर्ष पुराने सहायक अभियंता जो झारखंड सरकार के गजटेड आफिसर का मान्यता प्राप्त है, को दरकिनार कर DAV स्कूल के प्रिसंपल और बैंक मैनेजर को भी सी टाईप के फ्री आवास से नवाजा गया है।
प्रबंधन तो सर्वशक्तिमान होता है, उनका हर आदेश, निर्णय सर आँखों पर।
Tuesday, July 13, 2010
Hindus attacked and evicted from their homes in Pak's Sindh
PTI
Monday, July 12, 2010 15:51 IST Email
ISLAMABAD: Several members of the minority Hindu community were attacked and forced out of their homes in Pakistan's southern Sindh province after a boy drank water from a facility outside a mosque.
About 60 Hindu men, women and children were recently forced to abandon their homes at Memon Goth in Karachi, the capital of Sindh, after influential tribesmen of the area objected to the boy drinking water from a cooler.
"All hell broke loose when my son, Dinesh, who looks after chickens in a farm, drank water from a cooler outside a mosque. Upon seeing him do that, the people of the area started beating him up," a Hindu man named Meerumal told The News daily.
"Later, around 150 tribesmen attacked us, injuring seven of our people — Samo, Mohan, Hero, Chanu, Sadu, Heera, and Guddi — who were taken to the Jinnah Hospital," he said.
The Hindus who were forced out of their homes have taken refuge in a cattle pen.
One of the injured, Heera, said about 400 Hindu families are being threatened to vacate the area.
"Our people are even scared of going out of their houses. We are also putting up with living in the filthy (cattle) pen because we cannot go home for fear of being killed," said Heera, who too is living in a cattle shed.
"A trivial incident led to riots between the people of the area. Since both the communities happened to be illiterate, the matter just flared up," said the chief of Memon Goth police station.