Sunday, July 25, 2010

श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण

आज दिनांक 24/07/2010 दिन शनिवार ,महाप्रबधंक सह मुख्य अभियंता का एक कार्यालय आदेश , तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में वर्षों से आ रहा एक मिथक, कि सिविल विभाग का काम सिर्फ सिविल इंजिनियर ही देख सकते है, टुट गया।

पिछले 10 वर्षों से श्री सुभाष प्रसाद जी का एकछ्त्र राज एक झटके में बिखर गया।

श्री राजेन्द्र प्रसाद केशरी, सहायक कार्यपालक अभियंता का स्थानान्तरण आपरेशन ग्रुप बी से असैनिक विभाग मे कर दिया गया और श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण , आपरेशन ग्रुप बी मे कर के, ऊंट को पहाड के नीचे लाकर खडा कर दिया गया।


No comments:

Post a Comment