
बधाई संजय एवं मृत्युजंय को साथ ही मेरी अनेकों शुभकामनायें नयी जिम्मेदारी को अपनी चिर परिचित सुलभता, अपनी पुरी कार्यकुशलता से निर्वहन कर तेनुघाट थर्मल पावर के उन्नति, मे सहायक होगें। अभी तक आप लोग प्लांट के उत्पादन से सीधे जुडे थे और अधिकतम PLF देने मे सक्रिय भूमिका निभा रहे थे, ठीक इसी तरह सिविल विभाग का कार्य पूरी निष्पक्षता से करेगें तो समाज मे आपकी छवि और निखरेगी। एक बार पुन: बधाई।
No comments:
Post a Comment