Tuesday, December 7, 2010

New claim on 2G spectrum

PRESS RELEASE OF DR.SUBRAMANIAN SWAMY IN 2010
Read the original letter and the detailed adjoinder at the following source:
Source:
Dr. Manmohan Singh,
Prime Minister of India,
South Block,
New Delhi.

Dear Prime Minister:

You may by now have realized that the 2G Spectrum scandal is not only bad for the country in the dimension of corruption, but now it emerges that there is a national security dimension too. The RAW, IB, CBI, ED all have enough material which they may have placed before you regarding the dubious aspects of the principal player in this scam.

According to my information two sisters, Anushka and Nadia, of Ms Sonia Gandhi had received sixty percent of the kickbacks in this deal i.e. Rs.18,000 crores each. The frequent travel of Sonia Gandhi and her immediate family to Malaysia, Hongkong, Dubai and parts of Europe including London requires to be probed under t
he law. What requires your special attention is the mode of the travel, not by commercial airliners, but by jets provided by t
he corporate sector which itself is illegal under the DGCA Rules. I find that often Ms.Sonia Gandhi and family have traveled to Dubai and then traveled onwards on private jets provided by dubious Arab business interests to Europe. It is not clear on what passport they have traveled. In Dubai they were felicitated by agencies of countries which are hostile to India including that of Pakistan.

You can no more not take a stand when evil is permeating in the country in the form of terrorism, religious conversion and demographic infiltration. The ill-gotten money in billions of dollars equivalent, the money laundering and Participatory Notes have all undermined our national integrity. The time is come for you to take a stand.
I am familiar with the information and data with our intelligent agencies. I also know that you can seek cooperation of other countries especially the United States in pooling information especially from inter Intelligence interaction that take place regularly. I hope therefore you will rise to the need of the hour and take effective steps to set right the sorry state of affairs in the country caused by overtly and covertly resident foreigners. In this connection I would like to meet you at the earliest. My Secretary will be in touch with your Secretariat to fix a time.
Yours sincerely,
(SUBRAMANIAN SWAMY)

Monday, November 15, 2010

Why Be A Hindu: The Advantages of the Vedic Path


A must read book written by an Englishman . We often criticise our rituals, cultures, old beliefs but never tried to dive into deep of these beliefs, Please click the link or just copy & paste it on your address bar of the browser. Each & every point has been elaborated nicely.

Why Be A Hindu: The Advantages of the Vedic Path

By    Stephen Knapp

Points of Consideration

http://hindujagrutinews.blogspot.com/2010/09/advantages-of-being-hindu.html

Each point has been elaborated  nicely.

1.   WHAT DOES HINDUISM STAND FOR?

 

2.   HINDUISM IS THE OLDEST LIVING CULTURE IN THE WORLD.

 

3.   THE VEDIC LITERATURE IS THE OLDEST AND MOST COMPLETE   SCRIPTURES FOUND ANYWHERE

 

4. THE VEDIC PATH HAS A MOST DEVELOPED AND COMPLETE SPIRITUAL PHILOSOPHY

 

5. THE VEDIC LITERATURE OFFERS MORE INFORMATION ON THE SCIENCE OF LIFE AFTER DEATH, KARMA AND REINCARNATION.

 

6. THE VEDIC PHILOSOPHY OFFERS A MOST COMPLETE UNDERSTANDING OF GOD AND THE SPIRITUAL DIMENSION.

 

7. HINDUISM AND THE VEDIC LITERATURE HAS MANY DIRECT WORDS AND INSTRUCTIONS FROM GOD

 

8. THE VEDIC PATH OFFERS THE MOST LOVING AND BEAUTIFUL  FORMS OF GOD.

 

9. THE VEDIC CULTURE HAS SOME OF THE GREATEST SPIRITUAL TEACHERS AND MASTERS THAT YOU CAN FIND

 

10.VEDIC CULTURE OFFERS A MOST DIRECT PATH TO PERSONAL SPIRITUAL REALIZATIONS AND ENLIGHTENMENT

 

11.BECAUSE HINDUISM IS ONE OF THE MOST EXPRESSIVE PATHS, IT IS ALSO ONE OF THE MOST EMOTIONALLY FULFILLING

 

12.HINDUISM, VEDIC CULTURE, OFFERS A SCIENTIFIC WAY OF LIFE, FROM DIET, LIFESTYLE, DAILY SCHEDULE, ETC.

 

13.ANYONE IN ANY POSITION CAN BE A HINDU AND PRACTICE AND BENEFIT FROM THE VEDIC TEACHINGS

 

14.THE VEDIC PATH VIEWS ALL RELIGIONS AS TRUTH, OR PORTIONS OF THE ONE TRUTH, AND WAYS OF SALVATION.

 

15.HINDUISM, VEDIC CULTURE, DOES NOT PRESENT GOD AS A HINDU, MUSLIM, CHRISTIAN, OR SIKH GOD.

 

16.THIS IS WHY HINDUS, THE FOLLOWERS OF THE VEDIC PATH, CAN LIVE PEACEFULLY WITH THOSE OF OTHER RELIGIONS.

 

17.HINDUISM HAS NO CONCEPT OF JIHAD, HOLY WARS, CRUSADES, OR MARTYRDOM ON ITS BEHALF.

 

18.FOLLOWERS OF VEDIC PHILOSOPHY DO NOT TARGET OTHERS FOR CONVERSION.

 

19.  HINDUISM ACCEPTS THAT EVERYONE HAS THE RIGHT TO CHOOSE ONE'S OWN PATH TO ENLIGHTENMENT OR SALVATION

 

20.HINDUISM OFFERS A UNIVERSAL GOD AND CONSCIOUSNESS, BEYOND A MERE LOCAL TRADITION

 

21.HINDUISM PROMOTES SEEING GOD IN ALL LIVING BEINGS

 

22.IN HINDUISM YOU CAN ASK ALL THE QUESTIONS YOU WANT WITHOUT BEING CONSIDERED A BLASPHEMER OR A DOUBTING PERSON

 

23.HINDUISM IS LIKE THE MILLION DOLLAR CULTURE.

 

24.THE VEDIC PROCESS OFFERS THE EASIEST PATH BACK TO GOD

 

25.HINDUISM ADVOCATES A UNIVERSAL RATHER THAN A SELF-CENTERED CONSCIOUSNESS

 

26.HINDUISM PROMOTES THE CAUSE OF REAL CARE AND CONCERN FOR OTHERS

 

27.WITH OR WITHOUT A CHURCH OR INSTITUTION, HINDUISM SHOWS AND ESTABLISHES THAT EVERYONE HAS A PERSONAL AND INDEPENDENT RELATIONSHIP WITH GOD, WHICH ONLY NEEDS TO BE REAWAKENED.

 

28.IN ESSENCE, HINDUISM, THE VEDIC SYSTEM, OPENS THE DOOR TO THE REAL MEANINGS OF LIFE.

For reading details of each point please click. just copy & paste in browser address bar. 

http://hindujagrutinews.blogspot.com/2010/09/advantages-of-being-hindu.html

सिर पर चोटी यानि कमाल का एंटिना

सिर पर चोटी यानि कमाल का एंटिना

सौजन्य http://religion.bhaskar.com/article/traditions-1234518.html

सिर पर चोटी यानि कमाल का एंटिना

एक सुप्रीप साइंस जो इंसान के लिये सुविधाएं जुटाने का ही नहीं, बल्कि उसे शक्तिमान बनाने का कार्य करता है। ऐसा परम विज्ञान जो व्यक्ति को प्रकृति के ऊपर नियंत्रण करना सिखाता है। ऐसा विज्ञान जो प्रकृति को अपने अधीन बनाकर मनचाहा प्रयोग ले सकता है। इस अद्भुत विज्ञान की प्रयोगशाला भी बड़ी विलक्षण होती है। एक से बढ़कर एक आधुनिकतम मशीनों से सम्पंन प्रयोगशालाएं दुनिया में बहुतेरी हैं, किन्तु ऐसी सायद ही कोई हो जिसमें कोई यंत्र ही नहीं यहां तक कि खुद प्रयोगशाला भी आंखों से नजर नहीं आती। इसके अदृश्य होने का कारण है- इसका निराकार स्वरूप। असल में यह प्रयोगशाला इंसान के मन-मस्तिष्क में अंदर होती है।

सुप्रीम सांइस- विश्व की प्राचीनतम संस्कृति जो कि वैदिक संस्कृति के नाम से विश्य विख्यात है। अध्यात्म के परम विज्ञान पर टिकी यह विश्व की दुर्लभ संस्कृति है। इसी की एक महत्वपूर्ण मान्यता के तहत परम्परा है कि प्रत्येक स्त्री तथा पुरुष को अपने सिर पर चोंटी यानि कि बालों का समूह अनिवार्य रूप से रखना चाहिये।

सिर पर चोंटी रखने की परंपरा को इतना अधिक महत्वपूर्ण माना गया है कि , इस कार्य को हिन्दुत्व की पहचान तक माना लिया गया। योग और अध्यात्म को सुप्रीम सांइस मानकर जब आधुनिक प्रयोगशालाओं में रिसर्च किया गया तो, चोंटी के विषय में बड़े ही महत्वपूर्ण ओर रौचक वैज्ञानिक तथ्य सामने आए।

चमत्कारी रिसीवर-

असल में जिस स्थान पर शिखा यानि कि चोंटी रखने की परंपरा है, वहा पर सिर के बीचों-बीच सुषुम्ना नाड़ी का स्थान होता है। तथा शरीर विज्ञान यह सिद्ध कर चुका है कि सुषुम्रा नाड़ी इंसान के हर तरह के विकास में बड़ी ही महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है। चोटी सुषुम्रा नाड़ी को हानिकारक प्रभावों से तो बचाती ही है, साथ में ब्रह्माण्ड से आने वाले सकारात्मक तथा आध्यात्मिक विचारों को केच यानि कि ग्रहण भी करती है।

गलती से भी बाल-नाखून न काटें, क्यों व किस दिन ?

परंपराएं, नियम-कायदे और अनुशासन आखिर क्या और क्यों हैं। आज के इस वैज्ञानिक युग में इन बातों का कोई महत्व या औचित्य है भी या नहीं, कहीं ये बातें अंध विश्वास ही तो नहीं हैं? दूसरे पहलू से सोचें तो क्या इन परंपराओं का इंसानी जिंदगी में कोई महत्वपूर्ण योगदान है? जब गहराई और बारीकी से अध्ययन और विश्लेषण करते हैं तो हम पाते हैं कि, अधिकांस परंपराओं और रीति-रिवाजों के पीछे एक सुनिश्वित वैज्ञानिक कारण होता है। किसी बात को पूरा का पूरा समाज यूं ही नहीं मानने लग जाता। अनुभव, उदाहरण, आंकड़े और परिणामों के आधार पर ही कोई नियम या परंपरा परे समाज में स्थान और मान्यता प्राप्त करते हैं। प्रात:जल्दी उठना, सूर्य व तुलसी को जल चढ़ाना, माता-पिता व गुरुजनों के चरण स्पर्श करना या तिलक लगाना , शिखा-जनेऊ धारण करना ..... आदि अनेक परंपराओं का बड़ा ही पुख्ता वैज्ञानिक आधार होता है।

बेहद महत्वपूर्ण और अनिवार्य परंपराओं व नियमों में बाल और नाखून काटने के विषय में भी स्पष्ट संकेत प्राप्त होते हैं। आज भी हम घर के बड़े और बुजुर्गों को यह कहते हुए सुनते हैं कि, शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन बाल और नाखून भूल कर भी नहीं काटना चाहिये। पर आखिर ऐसा क्यों?

जब हम अंतरिक्ष विज्ञान और ज्योतिष की प्राचीन और प्रामाणिक पुस्तकों का अध्ययन करते तो इन प्रश्रों का बड़ा ही स्पष्ट वैज्ञानिक समाधान प्राप्त होता है। वह यह कि शनिवार, मंगलवार और गुरुवार के दिन ग्रह-नक्षत्रों की दशाएं तथा अंनत ब्रह्माण्ड में से आने वाली अनेकानेक सूक्ष्मातिसूक्ष्म किरणें मानवीय मस्तिष्क पर अत्यंत संवेदनशील प्रभाव डालती हैं। यह स्पष्ट है कि इंसानी शरीर में उंगलियों के अग्र भाग तथा सिर अत्यंत संवेदनशील होते हैं। कठोर नाखूनों और बालों से इनकी सुरक्षा होती है। इसीलिये ऐसे प्रतिकूल समय में इनका काटना शास्त्रों में वर्जित, निंदनीय और अधार्मिक कार्य माना गया है।

Monday, October 25, 2010

Good Fixed Deposit Scheme

A GOOD FIXED DEPOSIT SCHEME  

of india's fastest growing  group JAYPEE GROUP

JAI PRAKASH ASSOCIATES LIMITED

Regd. & corporate office : Sector 128,Noida-201304

Period

Min. Deposit

Payable on Maturity

Yeild %  P. A

6 Months

20,000

21050

10.50%

01 Year

20,000

22204

11.02%

02 Years

20,000

24897

12.24%

03 Years

20,000

28193

13.66%

Sunday, October 17, 2010

Coal India Limited IPO Price Band


 Coal India Limited IPO.

Issue Period: October 18– October 21, 2010

Issue Period (For QIB): October 18– October 20, 2010

Issue Period (For Retail & HNI): October 18– October 21, 2010

Price Band: Rs.225/- to Rs.245/- per share

Lot Size: 25 Equity Shares

Retail & Employee Discount: 5% to the offer price adjusted at the time of allotment

Registrar: Link Intime India Pvt Ltd

Issue size: Rs 13,917 cr – Rs 15,154 cr (After adjusting for 5% discount to Retail and employees); 

631,636,440 Equity Shares of Face Value Rs.10 each

through offer for sale by the President of India, Acting through the Ministry of Coal,

Govt. of India. 10% of Post Issue Share Capital

 Employee Reservation: 63,163,644 Equity Shares for Eligible Employees’

Net Issue: 568,472,796 Equity Shares

QIB Book: 284,236,398 Equity Shares (50% of Net issue size)

Retail Book: 198,965,479 Equity Shares (35% of Net issue size)

HNI Book: 85,270,919 Equity Shares (15% of Net issue size)

tax saving good infrastructure bond

L&T Infrastructure Finance Company Limited Bond Issue details

Issue Highlights

Issue size: Rs 200 crores with an option to retain an oversubscription of up to Rs 500 crores.

Face value: Rs 1,000

Minimum Application: 5 bonds.          

Lock-in Period: 5 years

 Issue Summary 

Issue opens: 15th October 2010                         Issue closes: 2nd November 2010

Credit Ratings: CARE AA+ CARE       LAA+ ICRA

 

Salient features of the issue

• Public issue of bonds by an infrastructure finance company under Sec 80 CCF.

• Rating(s): - CARE AA+ by CARE and LAA+ by ICRA.

• These bonds will be issued only to Resident Indian Individuals (Major) and HUF.

• Security: The bonds are fully secured with Exclusive first charge on specific receivables of the Company with an asset cover of one time of the total outstanding amount of Bonds and first pari-passu mortgage/charge on the leasehold rights on land.

• The Bonds bear an attractive combination of coupon rate ranging between 7.50% and 7.75% p.a. coupled with tax benefits of upto. Rs 20,000 under Sec 80 CCF.

• There are 4 investment options, suiting the needs of different categories of investors

• The bonds will be issued in either Demat form or physical form at the option of bondholders

• No TDS shall be deducted for bonds issued in demat form. In case of bonds issued in physical form, TDS will deducted in case interest amount exceeds Rs.2,500 p.a.

• The bonds will be listed on NSE and can be traded after the 5 year lock - in period

• Investors can mortgage or pledge these bonds to avail loans after the lock-in period.

• Under Section 80 CCF of the I.T. Act, an investor in such infrastructure bonds will be entitled to tax deduction of investments of up to Rs 20,000. The deduction is over and above the Rs. 1,00,000 deduction available under section 80C, 80CCC & 80CCD read with section 80CCE.

 Issue Structure:

Maturity: The Bonds, with a maturity of 10 years, will be issued in 4 series.

Face Value: Each Bond of face value of Rs 1,000 each.

Series

2

4

Face Value per bond

Rs.1000

Rs.1000

Minimum Application

05 bonds (Rs.5000/-)

05 bonds (Rs.5000/-)

Interest/ Coupon rate offered

7.75% annually compounded

7.50% annually compounded

Time of Maturity

10 years

10 years

Time of Buy Back

7 Years

5 Years

Maturity Amount

Rs.2110.00

Rs.2061.00

Buy Back amount

Rs.1687.00

Rs.1436.00

 Lock in: 5 years from the Date of Allotment.

Buyback facility: Buyback option available to the Investors at the end of 5 Years or 7 Years.

Bond Issue Profile 

 Benefits to Investors:

 Bonds offer an additional window of tax deduction of investments of up to Rs. 20000 which result in attractive yield to investors.

 The deduction is over and above the Rs. 1,00,000 deduction available under section 80C, 80CCC & 80CCD read with section 80CCE.

Friday, October 15, 2010

नवरात्र और दुर्गा पूजा की ढेरों शुभकामनाएँ


ललपनियावासियों को दुर्गापूजा की ढेरों शुभकामनायें।
माँ कालरात्रि की पूजा की बेला में माँ की प्रतिमा के आगमन के दिन, ललपनिया मे एक अत्यंत ही  दुःखद दुर्घटना  घट गयी जिसने ललपनिया के सभी लोगों को शोकाकुल कर दिया। एश पौंड (ASH POND) में कार्यरत श्री सुरजन मांझी का मृत्यु कार्यस्थल पर ही हो गई। माँ दुर्गा  स्व0 सुरजन मांझी के आत्मा को शान्ति प्रदान करें। और उनके  शोकसंतप्त  परिवार को  इस अपूर्णीय क्षति को सहने की क्षमता दें। 

Thursday, September 16, 2010

Chand tara lal killa


An order to convert Hindu women

An order to usurp the property and animals of Hindus

 

 

What are the powerful Hindu organisations this time willing do in this context? Are they keen at least to register their protest or will blissfully choose to keep quiet as they always do?

 

Latur (Maharashtra): 'Paigam Islam' an organisation of Uttar Pradesh has released a ruling (fatwa) in Latur ordering all the Muslims in India to participate in 'Jihad' with an aim to once again hoist 'Chand tara' on Lal Killa. (Whether the so called secular government and the police who are unnecessarily harassing the patriotic and religious institutions like Sanatan Sanstha, Hindu Janajagruti Samiti, Abhinav Bharat, Bajrang Dal etc. will ever take any action against this Muslim organisation which is indulged into the acts against the nation and the government itself? Or whether they have simply decided to overlook such deeds of Muslims? - Editor SP)

 

The ruling states that, "convert Hindu girls, usurp the property of Hindus. Force them to addictions. Rob the farms and the animals of Hindus." This sensational letter containing the ruling was distributed in the whole city. Most importantly, the distributors were strictly ordered that, "this letter must not be given to any Hindu." (The so called secular Congress government had been fawning the Muslims and had been castrating the Hindus to such an extent that it has almost imposed 'Jihad' on 'Hindustan'. It has committed a sin which is unforgivable and of which these Congressmen can never get rid of ! - Editor SP) Dainik ‘Saamna’, Sambhajinagar edition has published this letter. Its content is highly objectionable and a threat to social peace.

The content of the ruling which is destructive of the nation and Hindus

The nationwide existence of 2 lakhs terrorists and 60 thousand riffles !

 The letter is addressed to Suleman Miya Katghar of Uttar Pradesh. India was under the Muslim rule for 800 years and once again to establish its rule and to hoist the Muslim flag on Lal Killa, 'Jihad' has been declared. For this, 2 lakhs Bangladeshis have infiltrated, of which 1 lakh are hardcore terrorists. Apart from this, 2 lakhs SIMI workers are eagerly waiting for the order. Also, 60 thousand AK47 have reached from China and Pakistan. Further, Muslims have also occupied places in the military forces. (This shows the intent of Muslims of entering into the forces. The secular Government has not yet imposed reservation on the basis of religion on the forces. But tomorrow if it does so, then the; terrible situation' cannot even be thought of ! - Editor SP)

Convert Hindu Girls, Use them !

This letter appeals to destroy the Hindus entirely. (Will the secular government take any action against such sensational and provoking letter? - Editor SP) Also, an appeal is made to Muslim youths to "convert Hindu girls and use them". They are encouraged to make friendship with Hindu girls, to establish homely relations with their parents, to create trust and then to convert the girls. This principle is codified as 'Bijnor UP Formula'. According to it, these youths should do any sort of work’s place at Hindu; and especially trap the Hindu ladies. Taking recourse to this means, hundreds of Hindu women have been converted in Jaipur. They have even been advised different means to bring the girls under control. The ruling spiels out that, "To trap Hindu girls spend as much money as you can and then convert them. Later make them 'Callgirl' and from that money buy weapons to be used in the Jihad."

Bottle Formula

Further the ruling says that, "Cause addiction of liquor to poor Hindus. Make them impotent by the addiction and convert their wives. Take over their property. Abduct their cows. Assam and Kashmir is already in their control".

Now the whole India is to be brought under Islamic control!

This has created havoc in the city but the police force is completely unaware of it. (Why should this police force that sleeps over such dangerous appeals of Muslims be nurtured by the tax earned and paid honestly by the Hindus? - Editor SP) such a letter has been received by almost all Muslims in the city and a demand is made that the cops should find out the source of the letter.

Muslim government employees ordered to treasure chest the governmental treasures !

Hindu officers and the cops are extremely greedy so lure them with more money and make them slavish. To bring financial unstability in India every Muslim in government sector must treasure chest the governmental treasury. The ruling further states, the money shall be utilised for 'Jihad'.

 Source: Dainik Sanatan Prabhat.  

Sunday, September 12, 2010

कुछ चटपटी खबरें

80 साल की बुजुर्ग ने दिया बच्चे को जन्म

66 साल की उम्र में मां बनने वाली हरियाणा की भटेरी देवी और 72 साल में मां बनी राजो देवी का रेकॉर्ड अब मेरठ की 80 साल की बुजुर्ग गजना ने तोड़ दिया है। इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ) तकनीक की मदद से गजना ने न सिर्फ गर्भधारण किया, बल्कि एक स्वस्थ बच्चे को जन्म भी दिया है।

एनसीआर में मेरठ के दोघट कस्बे की रहने वाली गजना की पहले से 7 बेटियां हैं। इनका एक 18 साल का बेटा भी था, जिसकी पिछले साल सड़क हादसे में मौत हो गई थी। इस हादसे ने परिवार को झकझोर कर रख दिया। इंद्रपाल को जब टेस्ट ट्यूब के जरिए बच्चा पैदा करने की संभावना का पता लगा तो उसे उम्मीद की आखिरी किरण दिखाई दी।

 

तुरंत ही वह विशेषज्ञ डॉक्टरों से जाकर मिला और आईवीएफ ट्रीटमेंट के जरिए पत्नी को गर्भधारण कराने की विनती की। डॉक्टरों ने इस कपल की मदद में कोई कसर नहीं छोड़ी और इसका नतीजा यह निकला कि 60 साल की सबसे बड़ी बेटी की मां गजना गर्भधारण करने में सफल रहीं। अब जबकि गजना ने स्वस्थ बालक को जन्म दे दिया है, परिवार की खुशियां फिर लौटने लगी है। सातों बहनें भी नए मेहमान के आने से खुश हैं। बुजुर्ग दंपती बार-बार डॉक्टरों के साथ कुदरत को भी शुक्रिया अदा कर रहे ह

66 की उम्र में 38 पत्नियां, 94 संतानें

बक्तवांग (मिजोरम)।। मिजोरम में बक्तवांग से करीब 100 किमी दूर बसे एक खूबसूरत गांव में दुनिया की सबसे बड़ी फैमिली बसती है। यहां एक ही छत के नीचे 162  लोगों का एक विशाल परिवार हंसी-खुशी रह रहा है। इस परिवार के मुखिया और समुदाय के प्रमुख हैं 66 साल के जिओना। इनकी 38 पत्नियां हैं और 94 बच्चे हैं। इन 94 बच्चों में से कुछ की शादी हो गई है और उनके भी बच्चे हो चुके हैं।

 

सभी लोग जिस इमारत में रह रहे हैं उसका नाम छुअन दैट रन है, जिसका मतलब होता है पीढ़ी का मकान। जिओना की एक पत्नी ने बताया कि मेरे बेटे इमारत में अलग-अलग कमरों में रहते हैं पर सभी का रसोईघर एक ही है जहां पूरे परिवार के लिए एक साथ भोजन बनता है। उसने बताया कि अगर हम मांस खाना चाहते हैं तो कम से कम 30 से 35 किलो मांस हमारे यहां पकता है। डिनर के लिए हमें करीब 50 किलो चावल की जरूरत पड़ती है। कम्यूनिटी के सदस्यों की संख्या करीब 3,000 है जो करीब 350 मकानों में रहते हैं।

 

आज तक और हिन्दू साधू संतों का अपमान

11/09/2010 को आज तक समाचार चैनेल (सबसे तेज) पर कुछ प्रतिष्ठित हिन्दु संतो का स्टिंग आपरेसन दिखाया गया। यह इपिसोड आजतक लगातार हर एक दो घंटे के अतंराल पर दिखा रहा है। मै यह सोचने पर मजबूर हूँ कि आखिर आजतक जैसे चैनेल को यह बेतुकी (बेतुकी इसलिए कि जब हजारों बर्निंग Issues मौजूद हो तो इस प्रकार का स्टिंग आपरेसन क्यों?) क्यों सुझी।

अभी कुछ दिन पहले ही हमारे गृह मंत्री श्री पी चिदम्बरम मे भगवा आतंकबाद का सिगुफा छोडा था जिसका पूरे भारत मे जबरदस्त विरोध हुआ, काश्मीर समस्या से निपटने मे असफल, विभिन्न घोटालों और आरोपों से घिरी केन्द्रीय सरकार, आमजन का ध्यान इन सबसे से हटाने का इससे अच्छा कोई मुद्दा हो ही नहीं सकता था, और हुआ भी वही। आम बुद्धिजीवी एवं शहरी चिदम्बरम जी के भगवा आतंकवाद के बहस मे लग गई।

 

भारत के आम बुद्धिजीवी, आम जन का ध्यान निम्न घटनाओं से हटाने का इससे अच्छा और कोई खबर नहीं हो सकता है। दूरदर्शन आम शहरी नहीं देखते है। और दूरदर्शन के द्वारा इस प्रकार का विवादास्पद खबर प्रसारित करना कठिन था, इस काम के लिए सरकारी विज्ञापनों और पुरस्कारों की ओर गिद्ध दृष्टि लगाये, प्राईवेट और तथाकथित सबसे तेज चैनेल आजतक से अच्छा कोई नहीं होता

  

1)      सितम्बर मे होने वाले कामनवेल्थ खेलों के आयोजन मे करोड़ों रुपये का घोटाला। इस घोटाले ने पिछले सभी घोटालों का रिकार्ड तोड दिया। और घोटालों मे लिप्त रहे सोनिया जी के सबसे निकटतम व्यक्ति शीला दीक्षित और  सुरेश कलमाडी”.  आश्चर्यचकित करने वाली बात यह रही कि सारा घोटाला दिल्ली मे भारत सरकार के नाक के नीचे  होता रहा और  ईमानदारी के मिसाल  हमारे प्रधानमंत्री या खेल मंत्री को भनक भी नहीं लगा, यह समझ मे नही आता।

देश के बहुचर्चित पशुपालन घोटाला, और झारखंड का मधुकोडा घोटाला (जो   कांग्रेसियों के संरक्षण मे ही हुआ) का आकार और प्रकार भी कामनवेल्थ खेलों में होने वाले घोटालों के सामने काफी छोटा है। 

 

2)      कांग्रेस सरकार मे होने वाले दूर संचार मंत्रालय का 2G स्पेकट्रम घोटाला जो कि करीब 2000 करोड़ का है, से आम पब्लिक का ध्यान हटाना आवश्यक था।

 

3)      उपरोक्त घोटालों को रफा दफा करने में मदद करने के लिए एक सर्वाधिक विवादास्पद व्यक्ति  Mr.P. J. Thomas  जो कि सोनिया जी के न सिर्फ काफी करीबी है, वरन  तथाकथित 2G स्पेकट्रम घोटाला  मे संलिप्त भी है को भारत का मुख्य सतर्कता अधिकारी के पद पर, सारे विरोधों को दर-किनार कर नियुक्ति किया जाना। यानी बिल्ली को ही दूध का पहरेदार बना देना।

 

4        गुजरात के भारतीय जनता पार्टी नेता अमित साह के द्वारा सुप्रीम कोर्ट को कटघरे मे खड़ा करना जिसमे सीधे मनमोहन सरकार भी फँसती नजर आ रही है,

 

5        कश्मीर में लाखों हिन्दुओं को निकाल बाहर कर उनके घर खेत पर कब्जा जमा लेने वाले कश्मीरी नेताओं ने अब सरदारों को  कश्मीर से भाग जाने का फरमान जारी किया है। पूरे विश्व मे सरदारों के संगठित होने के कारण ही भारत की संसद में आबाज उठायी गयी पर कश्मीरी से भागे हुए बेचारे उन हिन्दु पंडितों की पीड़ा का प्रसारण शायद ही किसी चैनेल ने किया है। क्यों  कि हिन्दू संगठित वोट वैंक नहीं हैं।

 

6        एक तरफ भारत के विभिन्न हिस्सों मे खराब रख रखाब के कारण लाखों टन अनाज (गेहुँ) सड़ गया और दुसरी तरफ करोड़ों लोग जबरदस्त सुखे और बाढ के   कारण भूखे मरने को विवश है। तभी तो सुप्रीम कोर्ट को भी हस्तक्षेप करना पड़ा कि गोदामों मे सड़ रहे अनाजों को गरीबों में मुफ्त बाँट दिया जाय। पर सरकार सुप्रीम कोर्ट को ही उसकी सीमा बताने मे लग गई। और बेचारे गरीब भुख से मरने को विवश हैं।

 

वैसे तो कई ज्वलंत समस्यायें हैं जिस पर आजतक चैनल के माध्यम से बहुत जोरदार ढंग से  उठाया ज सकता था , पर इससे उसे करोड़ो रुपये के सरकारी विज्ञापणों से मरहुम होना पड़ता। चूकिं हिन्दूओं का कोई सशक्त संगठन नहीं हैं, और हिन्दू स्वभाव से सहिष्णु हैं अत: हिन्दू संतों का अपमान किया जा सकता है। यदि इस चैनल मे दम है तो मदरसों और मस्जिदों मे होने बाले क्रिया कलापों का, मौलवियों का, स्टिंग आपरेशन  करके दिखाये। केरल के प्रोफेसर साहब के जैसा हाथ काट लिया जायेगा। मस्जिदों, चर्चों मे विदेशों से अवैध रुप से आने वाले धन की  खोजी पत्रकारिता करते, स्टिंग आपरेशन करते तो आपकी निष्पक्षता और हिम्मत का मै दाद देता।

 

यह भारत ही है जहाँ आतंकवादियों (सोहराबुद्दीन और ईशरत जहाँ) को मारने पर देश भक्त सिपाहियों(वरिष्ट पुलिस पदाधिकारियों) को जेल भेजा जाता है, और अफजल गुरु और कसाब जैसे आतंकवादियों के सुरक्षा और मेहमाननवाज़ी में करोड़ो रुपया प्रति माह खर्च किया जाता है।      

आजतक एकबार फिर सोचे हिन्दू  धर्म गुरुओं को बदनाम कर क्या हासिल करना चाहती है। क्या उनके अनुयायियों कि संख्या घटेगी, नहीं बिल्कूल, नहीं क्यों कि भारत में गुरुओं के दोषों को देखने की परंपरा नहीं हैं। हाँ, आजतक को श्री चिदम्बरम साहब के द्वारा कई ईनाम और विज्ञापन अवश्य मिल जायेगें।    

Monday, August 23, 2010



गिलोय एक साधारण सी बेल जो बिना किसी मेहनत और जमीन के कहीं भी उगाया गा सकता है अपने आप में असीमित गुण रखता है। लगभग सभी बिमारियों मे बिना किसी शंका के इसका व्यवहार आप कर सकते है। आयुर्वेद में इसे अमृता भी कहते है। शायद इसका अमृत जैसा गुण के कारण ही अमृता नाम दिया गया है।
आमलोग इसे गमलो मे उगा सकते है। हमलोग मनी प्लांट की बेल, घरों मे गमलो मे बहुत मेहनत से उगाते हैं, इससे मनी आता है की नहीं पता नहीं परन्तु यदि हम गमलों में मनी प्लांट के स्थान पर गिलोय की बेल लगायें इससे डाक्टरों और दवाईयों पर होने बाले मनी की बचत अवश्य होगी और एलोपैथिक दवाओं के होने वाले विपरीत प्रभावों से भी बचेगें।
ौराणिक कथानुसार समुद्र मंथन के समय अमृत कलश लेकर भागते समय असुरों से जहां-जहां पृथ्वी पर उसकी बूंदें गिरी वहां-वहां आरोहिणी लता गिलोय पैदा हो गई। इसे अमृता, गुडूची, मधुपर्जी आदि नामों से भी जाना जाता है। योगाचार्य तरसेम लाल रतन व एमएल शर्मा कहते हैं कि कड़वे स्वाद वाली यह वनस्पति पूरे भारत वर्ष में पाई जाती है तथा आचार्य चरक ने इसे मुख्यत: वातहर माना है, जबकि कई वेद्यगण इसे त्रिदोषहर, रक्त शोधक, प्रतिसंक्रामक, ज्वरघ्न मानते हैं। गिलोय सभी प्रकार के ज्वर को समूल नष्ट करती है। यह ज्वर का वेग कम कर खांसी को मिटाती है। टायफायड जैसे जीर्ण मौलिक ज्वर को मिटाकर रोगी में शक्ति का संचार भी करती है। पतंजलि योगपीठ अध्यापक सेल के पंजाब प्रदेशाध्यक्ष आरएस राणा ने बताया है कि मलेरिया और कालाजार जैसे रोगों की यह उत्तम औषधि है। इसे 'भारतीय कुनीन' भी कहा जाता है। गिलोय ज्वर कुष्ठ एलिफेंटिएसिस की श्रेष्ठ औषधि है। विषम ज्वर तथा यकृत की कार्यहीनता में चमत्कारी लाभ देकर यह रोगी को स्वस्थ करती है। बढ़ी हुई तिल्ली व सिफलिस की यह एक मात्र सिद्ध औषधि है। पीलिया रोग में गिलोय पत्र का चूर्ण अचूक औषधि है। योगाचार्य रोजी शर्मा व सुरेंद्र शर्मा के अनुसार गिलोय के प्रयोग से एलर्जी व त्वचा के सभी विकारों, छाइया, झुर्रियां और कुष्ठ रोग से राहत मिलती है। शरीर में इंसुलिन की उत्पत्ति की क्षमता को बढ़ाती है, मधुमेह का उपचार करती है। यूनानी चिकित्सा पद्धति में गिलोय को ज्वर नाशक, कुष्ठ सिफलिस तथा पेट कृमि नाशक के रूप में प्रयुक्त किया जाता है। होम्योपैथी में ज्वर, कोढ़, सुजाक व पेशाब संक्रमण हेतु गिलोय का मदर टिंकचर तीन व छ: एक्स की पोटैंसी में प्रयुक्त किया जाता है। गिलोय के निरंतर प्रयोग से सभी प्रकार के फ्लू, बुखार, हृदय की दुर्बलता, निम्न रक्तचाप, रक्त विकार, शुक्राणुहीनता, दौर्बल्य व चर्म रोगों से बचा जा सकता है। गिलोय और गेहूं के ज्वारे के जूस के साथ सात-सात पत्ते तुलसी और नीम के खाने से कैंसर के उपचार में आशातीत लाभ होता है। गिलोय और पुनर्नवा का प्रयोग मिर्गी का उत्तम उपचार है। दीर्घायु प्रदान करने वाली इस अमूल्य वनस्पति को हर घर में लगाना चाहिए।




Thursday, July 29, 2010

बधाई संजय एवं मृत्युजंय को


बधाई संजय एवं मृत्युजंय को साथ ही मेरी अनेकों शुभकामनायें   नयी जिम्मेदारी को अपनी चिर परिचित सुलभता, अपनी पुरी  कार्यकुशलता से निर्वहन कर तेनुघाट थर्मल पावर के उन्नति,   मे सहायक होगें। अभी तक आप लोग प्लांट के उत्पादन से सीधे  जुडे थे और अधिकतम PLF देने मे सक्रिय भूमिका निभा रहे थे,  ठीक इसी तरह सिविल विभाग का कार्य पूरी निष्पक्षता से करेगें तो  समाज मे आपकी छवि और निखरेगी।    एक  बार पुन: बधाई।

Sunday, July 25, 2010

श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण

आज दिनांक 24/07/2010 दिन शनिवार ,महाप्रबधंक सह मुख्य अभियंता का एक कार्यालय आदेश , तेनुघाट थर्मल पावर स्टेशन, ललपनिया में वर्षों से आ रहा एक मिथक, कि सिविल विभाग का काम सिर्फ सिविल इंजिनियर ही देख सकते है, टुट गया।

पिछले 10 वर्षों से श्री सुभाष प्रसाद जी का एकछ्त्र राज एक झटके में बिखर गया।

श्री राजेन्द्र प्रसाद केशरी, सहायक कार्यपालक अभियंता का स्थानान्तरण आपरेशन ग्रुप बी से असैनिक विभाग मे कर दिया गया और श्री सुभाष् प्रसाद जी का स्थानान्तरण , आपरेशन ग्रुप बी मे कर के, ऊंट को पहाड के नीचे लाकर खडा कर दिया गया।


Wednesday, July 21, 2010

हिंदू आतंकवाद का हौवा


        हिंदू आतंकवाद का हौवा

पोस्टेड ओन: July,21 2010 पॉलिटिकल एक्सप्रेस में

 मालेगाव बम धमाके के सिलसिले में पकड़े गए कथित हिंदू आतंकवादियों-साध्वी प्रज्ञा ठाकुर और कर्नल पुरोहित के खिलाफ सबूतों का अभाव और लश्करे-तैयबा के आतंकवादी डेविड हेडली के खुलासों से सेकुलर राजनीति की वीभत्सता सत्यापित होती है। यह घटनाक्रम इस कटु सत्य को भी रेखाकित करता है कि राष्ट्रहित वोटबैंक की राजनीति के आगे गौण है। मालेगाव बम धमाके में हिंदू संगठन का नाम आने के बाद से हिंदू आतंकवादकी संज्ञा उछली। हिंदू और हिंदुत्व से दुराग्रह रखने वाले मीडिया के एक वर्ग में इस नई संज्ञामें रोजाना नए विशेषणजोड़ने की होड़ सी लग गई। इसी कड़ी में हाल ही में एक मीडिया समूह ने यह खुलासा किया कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से संबद्ध हिंदूवादी संगठन उपराष्ट्रपति हामिद अंसारी की हत्या करने की साजिश रच रहे हैं।

 15 जून, 2004 को गुजरात पुलिस ने केंद्रीय खुफिया एजेंसी की सूचना के आधार पर लश्करे-तैयबा के चार आतंकियों को मार गिराया था, जिसमें वह इशरत जहा भी शामिल थी जिसे सेकुलरिस्टों का कुनबा तब निर्दोष और भोलीभाली लड़की साबित करने पर अड़ा था। पिछले दिनों हेडली ने इसकी पुष्टि कर दी कि इशरत लश्कर की आतंकवादी थी। तब मीडिया के एक खंड ने उक्त घटना को पाठकों तक इस तरह प्रेषित किया था, जैसे गुजरात की हिंदूवादी सरकारने निरपराध अल्पसंख्यकों को मार गिराया है। 26/11 को मुंबई पर हुए आतंकी हमले के दौरान मालेगाव बम धमाके में हिंदू संगठन का हाथ ढूंढने वाले महाराष्ट्र आतंक निरोधी दस्ते के प्रमुख हेमंत करकरे शहीद हुए थे। तब भी उनकी मौत के लिए हिंदूवादी संगठनों को कसूरवार ठहराने की कोशिश की गई थी। एक पुस्तक लिखी गई-हू किल्ड करकरेऔर मीडिया में उसकी खूब चर्चा हुई, मानो पुस्तक का एक-एक शब्द ब्रह्मवाक्य हो।

 प्रशासन तंत्र में हिंदूवादी व्यवस्था के हावी होने की चर्चा करते हुए पुस्तक में लिखा है, ‘यदि आईबी ने पहले ही हिंदू आतंक का खुलासा कर दिया होता तो ऐसे कई बम धमाके रोके जा सकते थे..उनकी योजना श्रृंखलाबद्ध बम धमाके कर आईबी में मौजूद अपने शुभचिंतकों के माध्यम से उसका ठीकरा मुस्लिम समुदाय पर फोड़ना थी।आश्चर्य की बात है कि भारतीय व्यवस्था में हिंदूवादी प्रभुत्व होने और अल्पसंख्यकों कí5; दोहन की बात करने वाले उपरोक्त पुस्तक के लेखक स्वयं मुसलमान हैं और महाराष्ट्र पुलिस के आईजी रह चुके हैं। यदि मीडिया समूह के हाल के दुष्प्रचार का निहितार्थ निकालें तो हिंदूवादी संगठन उपराष्ट्रपति की हत्या इसलिए करना चाहते हैं, क्योंकि वह एक मुसलमान हैं। भारत की सनातनी बहुलताë7;ादी संस्कृति पर यह घृणित लाछन क्या रेखाकित करता है?

 

जिस भाजपा पर मुस्लिम विरोधी होने का झूठा आरोप लगाया जाता है उसकी सरकार के दौरान ही डॉ. अब्दुल कलाम को राष्ट्रपति पद पर निर्वाचित किया गया था और उनके योगदान पर हर भारतवासी को गर्व है। इस बार आईएएस की परीक्षा में शीर्ष स्थान पर एक मुस्लिम को चुना गया। क्रिकेट और सिनेमा में बहुत से मुस्लिम बंधुओं ने किसी आरक्षण व्यवस्था के कारण अपनी पहचान नहीं बनाई है। यह मुकाम उन्हें अपनी प्रतिभा और बहुसंख्यक समाज के स्नेह के कारण मिला है। भारत में सभी मजहबों को समान अधिकार, संविधान की देन न होकर हिंदुत्व की संस्कृति और दर्शन से सिंचित है, किंतु सेकुलर विकृतियों ने हिंदुत्व को मुसलमान विरोधी बना रखा है। इसीलिए गोधरा को भूलकर गुजरात दंगों और राधाबाई चाल काड को गौण कर बेस्ट बेकरी की चर्चा होती है। आज देश का चालीस प्रतिशत हिस्सा नक्सली हिंसा का शिकार है। जिहादी इस्लाम का जहर कश्मीर से कन्याकुमारी तक फैल चुका है। बाग्लादेशी घुसपैठियों के कारण कुछ राज्यों के जनसंख्या स्वरूप में बदलाव के साथ आतरिक सुरक्षा पर भी खतरा मंडरा रहा है, किंतु सेकुलर सत्ता अधिष्ठान हिंदू आतंक का प्रलाप कर रहा है, जिसे मीडिया के एक वर्ग से समर्थन मिल रहा है।

 इस्लामी आतंक के कुछ चेहरे देखिए। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले के शातिपुर थाने में पड़ने वाले मिदेपाड़ा लिचुतला में 12 जुलाई को मुसलमानों का गाजिर मेला चल रहा था। मेले में आए स्थानीय मुसलमान लड़कों के झुंड ने स्कूल से लौट रही 13-14 वर्षीय तीन हिंदू छात्राओं को अगवा कर लिया और दिनदहाड़े उनके साथ सामूहिक दुष्कर्म किया। बाद में उन्हें मरणासन्न सड़क किनारे छोड़ चले गए।

 पूर्वोत्तर एक बार फिर अलगाववाद की चपेट में होगा। यहा बाग्लादेशी घुसपैठियों को बसाकर आईएसआई उनका उपयोग भारत विरोधी गतिविधियों में कर रही है। कुछ दिनों पूर्व काजीरंगा नेशनल पार्क में घुसपैठियों द्वारा बस्ती बसाने की सूचना सामने आई थी। इसके साथ ही यह भी जानकारी मिली थी कि मुस्लिम बहुल इलाकों में नक्सली सुरक्षित ठिकाने बनाने में सफल हो रहे हैं। जिहादी इस्लाम और नक्सली हिंसा से सभ्य समाज लहूलुहान है, आम जनता आकाश छूती महंगाई के कारण त्रस्त है। इन आसन्न खतरों का सामना करने के बजाए सेकुलर सरकार और मीडिया का एक वर्ग जनता का ध्यान भटकाने के लिए हिंदू आतंकका हौवा खड़ा करना चाहता है, परंतु क्या हम इन वास्तविक समस्याओं के प्रति शुतुरमुर्ग वाला रवैया अपना कर भारत की संप्रभुता को चुनौती दे रहे खतरों का सामना कर सकते हैं?